जनपद ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही भांजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बाथरूम में बेहोश पड़ी मिली। प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म बाजार निवासी शुभ्रांशु सरकार की 16 वर्षीय बेटी खुशी दो साल से दिनेशपुर वार्ड नंबर सात हरि मंदिर के सामने स्थित अपने मामा उमेश के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह गूलरभोज स्थित गुरुकुल इंटर कॉलेज की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार रविवार शाम को खुशी अपने मामा के घर बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में पड़ी पाई गई। उसकी मौत की खबर पाकर माता-पिता, दादा और अन्य परिजन रात में ही दिनेशपुर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है। खुशी के पिता ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर मौत के कारणों का पता लगाने की मांग की है। थानाध्यक्ष विनोद जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस को छात्रा की डायरी से एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन पुलिस ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
वही पिता ने बताया कि खुशी के ननिहाल वाले ने मौत के बाद उसके मौत के कारण को छुपाते हुए मौत का अलग-अलग कारण बता रहे थे उन्होंने आरोप लगाया कि खुशी के ननिहाल से सभी अलग-अलग मौत के कारण की दुहाई दे रहे थे जिससे उनको मामले में शक हुआ। इतना ही नहीं पिता ने आरोप लगाया कि खुशी की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए ननिहाल पक्ष के लोग उसका अंतिम संस्कार करने की ताक में थे जिससे उनको मामले और परिस्थिति पर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।