जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरु पर्व के पावन अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद – कीर्तन प्रतियोगिता के छठे संस्करण का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस एन भसीन (प्रतिष्ठित व्यवसाई और सामाजिक कार्यकर्ता) विशिष्ट अतिथि सरदार कमालजीत सिंह, समर्पित समाजसेवी सरदार हरविंदर सिंह चुघ एवं श्री योगेश लांबा जी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों, प्रतिभागियों एवं समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में एमेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर ,होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर, कोलंबस पब्लिक स्कूल, गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द ऑक्सफोर्ड अकैडमी, डीपीएस रूद्रपुर, वर्ल्ड कॉनफ्लूएंस स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, फिफ्थसेनेटरी स्कूल लालपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल, एस. के. पब्लिक स्कूल मझोला, जीआरडी स्कूल धौलपुर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी मदर इंडिया पब्लिक स्कूल एस. एम.एस. दत्ता नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल दिनेशपुर, श्री तेग बहादुर स्कूल नानक पुरी, जीनियस ग्लोबल अकैडमी बाजपुर, श्री गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल रूद्रपुर, स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल रूद्रपुर तथा जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर सहित उधम सिंह नगर तथा हल्द्वानी जनपद के विभिन्न विद्यालयों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। भाई गुरजीत सिंह जी (रुद्रपुर) भाई प्रभु सिंह जी (हल्द्वानी) एवं भाई रंजीत सिंह जी (उत्तम नगर) निर्णायक मंडल के सदस्य थे।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में द्वितीय स्थान होली चाइल्ड स्कूल रूद्रपुर, तृतीय स्थान ऑक्सफोर्ड अकैडमी रूद्रपुर ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ बंदिश/ रीत के लिए गुरु नानक देव सिख पब्लिक स्कूल नानकपुरी, श्रेष्ठ राग के लिए गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल रूद्रपुर, सर्वोत्तम वादन प्रदर्शन कोलंबस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, श्रेष्ठ हारमोनियम वादक दशमेश स्कूल बाजपुर, सर्वोत्तम पोशाक कीर्तन जत्था के लिए जीनियस ग्लोबल अकैडमी बाजपुर श्रेष्ठ वाद्य यंत्रों के समन्वय के लिए ब्लू मिंग डेल्स स्कूल, श्रेष्ठ तबला वादन केलिए गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर सर्वोत्तम उत्साही टीम के लिए गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही भाई मरदाना गुरमत अकैडमी के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कमलजीत कौर को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर सरदार कमालजीत सिंह ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां शCद होते हैं वहां गुरु की सत्ता विद्यमान होती है। जहां गुरुबाणी होती है वहां गुरु स्वयं कैसे हो जाते हैं। इसके लिए गुरु नानक देव जी की समस्त शिक्षाओं को आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और संस्कारों से परिचित कराना बहुत जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान बनाए रखने की भावना के लिए प्रेरित करते है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थी में सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शबद कीर्तन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रस्तुति देने के बावजूद जेसीज पब्लिक स्कूल ने स्वयं को निर्णायक प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं रखा। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, श्री कस्तूरी लाल तागरा, श्री इंद्रजीत अरोरा, स. जसपाल सिंह भटटी, स. मंजीत सिंह, स. सुरमुख सिंह, ज़िन्दगी ज़िन्दाबाद से करमीत सिंह, डीपीएस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रधानाचार्य श्री चेतन चौहान तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सिमरनजीत कौर ने समस्त अतिथियों , प्रतिभागियों , शिक्षकों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया।