रुद्रपुर: 3 दिसंबर/तपस विश्वास
दुनिया भी शायद ही कोई इंसान ऐसा होगी जिसका सपना खूब पैसे कमाने का नहीं होगा। शायद ही कोई ऐसा होगा, जो रातों-रात लखपति करोड़पति नहीं बनना चाहता होगा। लेकिन कुछ इसके लिए दिन रात एक कर मेहनत करते हैं तो कुछ किस्मत से उम्मीद लगाकर इंतज़ार करते हैं। लेकिन कुछ लोग लालच में आकर बिना कुछ सोचे समझे अपनी मेहनत की कमाई को दूसरे के कहने पर ऐसी जगह निवेश कर देते है जिसमे अक्सर अंत में उन्हें मुँह की खानी पड़ी है।
किसी ने ठीक ही कहा है कि लालच बुरी बला है लेकिन जब रातों रातों करोड़पति बनने का सपना दिख जाए तो लोग कुछ जानते समझे लालच में आ ही जाते हैं। जनपद ऊधम सिंह नगर और विशेषकर जिलामुख्यालय रुद्रपुर में कुछ ऐसा ही मामला पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है जानकारी के अनुसार BNB मोबाइल एप के नाम पर एक कंपनी ने लोगों को बुरी तरह चुना ला गया है। बताया जा रहा है की बीएनबी मोबाईल एप के नाम की आड़ में एक कम्पनी ने पैसा डबल करने का सपना दिखाया था, शुरुआत में कंपनी ने लोगों को अपने जाल में फसाने के लिए एक सप्ताह में पैसा बढ़ाकर वापस भी लौटाये, लेकिन 01 दिसंबर को कंपनी का एप बंद हो गया और हजारों लोगों के लाखों रुपए डूब गए जिसे लोग अब काफी परेशान हैं और यही परेशानी इन दिनों जनपद ऊधम सिंह नगर के साथ जिलामुख्यालय रुद्रपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म किए हुए हैं। बताया है रुद्रपुर के कई हस्तियों के साथ आम लोगों ने भी इस ऐप में लाखों रुपए निवेश किए थे वही जानकारी के अनुसार कंपनी का यह जाल यूपी और उत्तराखंड में बड़े स्तर पर फैला हुआ है फैला हुआ था रुद्रपुर मैं भी हजारों लोगों ने इस ऐप में पैसा इन्वेस्ट किया था बताया जा रहा है कि मोबाइल ऐप के माध्यम से ₹1000 पर 1475 रुपए वापस करती थी 10000 जमा करने वालों को 1 माह में ₹15000 लौटा कर कंपनी ने लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए थे जिसके बाद लोग इस कंपनी और बीएनबी एप के जाल में ऐसे फंसे कि आज उन्हें अपने उस फैसले पर अपने आप को कोसने के सिवाय कुछ हासिल नहीं हो रहा है इतना ही नहीं इस ऐप में लोगों को जोड़ने पर 4000 का मोटा कमीशन भी दिया जाता था इसी लालच में पहले खुद फिर धीरे-धीरे अपने ही लोगों को इस जाल में फसाने लगे अरे यार और एक के बाद एक हजारों लोगों ने बीएनबी एप के नाम पर अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई इसमें झोंक दी इस ऐप में पैसा निर्धारित समय 1:00 से 5 तारीख था जिसमें लोग अपना पैसा निकाल सकते थे लेकिन 30 नवंबर की रात 12:00 बजे कंपनी का यह ऐप अचानक बंद हो गया जिससे हजारों लोगों के मेहनत की कमाई डूब गई कहां जा रहा है यह कंपनी करोड़ों रुपए का इन्वेस्ट अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गई है।