जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर जिलामुख्यालय रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस सिटी में चलाए गए चेकिंग अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा मेट्रोपोलिस सिटी के टावर नं एच 9 के फ्लैट नं 2 में चेकिंग कि तो फ्लैट में दो व्यक्ति गौरव चंद पुत्र जनक बहादुर चन्द निवासी चूनाभट्टा, थाना बनबसा, चंपावत व अजय कुमार पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी राजीव नगर थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 25 वर्ष कूटरचित फर्जी मार्कशीट, डिग्री, माईग्रेशन सर्टिफिकेट, व कूटकरण के उपकरण के साथ हिरासत में लिए गए। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों लडके आवास विकास स्थित कीरत ट्रेडिंग कंपनी के मालिक नवदीप सिंह भाटिया उर्फ पवन व उसके साथियों के साथ मिलकर विलियम कैरी यूनिवर्सिटी शिलांग मेघालय की फर्जी मार्कशीट, डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल ट्रांसक्रिप्ट सर्टिफिकेट आदि तैयार करते हैं। इन लोगों द्वारा संगठित रूप से अपराध किया जाता है तथा इनका नेटवर्क पूरे देश के अलग अलग राज्य के विश्वविद्यालयों में भी फैला है। उत्तराखंड में नवदीप भाटिया गैंग का मुख्य सरगना है। अब तक गैंग में नवदीप भाटिया के साथ बनबसा के नितेश चंद व विलियम कैरे यूनिवर्सिटी के विजय अग्रवाल व जितेन्द्र उर्फ सुखपाल शर्मा आदि लोगो का भी संलिप्त होना पता चला है।
Vikas Kumar Verma
संपादक