रुद्रपुर- भूरारानी के पार्षद मोहनखेड़ा ने अपने वार्ड में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई, जिसका लोगों ने अच्छा बताया और उनके इस प्रयास की सराहना की। पार्षद मोहनखेड़ा ने बताया कि सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी ,सिटी वन कालोनी, हंस विहार कॉलोनी ,फौजी मटकोटा, और भूरारानी के कई अन्य स्थानों पर लाईट लगाई गई ।जिस का प्रस्ताव पार्षद मोहनखेड़ा ने नगर निगम में दिया था जिसको नगर निगम ने स्वीकार कर यह कार्य कराया है ।उन्होंने कहा कि वह वार्ड के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और हमेशा वार्ड को विकास के साथ रखेंगे। जाएंगे। इस दौरान टेकचंद गांधी कंवर भान ,किशोर दुआ, विजय कालरा, बिल्लू धींगरा ,पम्मी मिर्धा, चंदेश्वर सहनी, संजीत सहनी ,लालू सहनी आदि मौजूद थे।
Manpreet Singh
संपादक