गदरपुर में अराजक तत्वों द्वारा दुकानदारों से ठगी करने का नया तरीका निकाला गया l पीड़ित दुकानदार द्वारा आरोपियों का सीसी कैमरों से फोटो निकालकर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है पीड़ित दुकानदार ने सभी लोगों से ऐसे तत्वों से सावधान रहने के लिए जागरुक किया है कैमरों से फुटेज और बाइक नंबर निकालने का प्रयास किया जा रहा है बस अड्डा कालोनी स्थित दुकानदार विक्की द्वारा बताया गया कि मंगलवार शाम 4: 00 बजे एक बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आए महिला-पुरुष द्वारा अलग-अलग समान निकलवा कर जेब से ₹2000 का नोट देते हुए हुए कहा कि सामान महंगा है,हम नहीं ले रहे कहकर 2000 का नोट दुकानदार से वापिस ले कर जेब में रख लिया जब वे चलने को हुए तो बाइक पर पीछे बैठी महिला ने कहा समान तो लेना ही है तब दुकानदार ने सामान पैक करके उनको देने के साथ बिल के अनुसार उनको बकाया पैसे वापिस कर दिए समान और पैसे लेकर महिला पुरुष तुरंत वहां से निकल गए बाद मैं दुकानदार को एहसास हुआ और गल्ले में देखा कि 2000 का नोट तो वे वापिस ले गए और समान के अलावा बकाया पैसे भी ले गए ठगी का एहसास होने उसने बाइक सवार का पीछा फिया परंतु वे निकल चुके थे lसीसी कैमरे से फोटो निकालकर वायरल करके अन्य दुकानदारों को सावधान किया जा रहा है
Manpreet Singh
संपादक