रुद्रपुर के कल्याणी नदी में मिले अज्ञात महिला के सड़े-गले शव के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस महिला के शव की शिनाख्त करने में जुट गई है। यदि पुलिस की जांच सही दिशा में हो तो जल्द ही हत्याकांड का पुलिस खुलासा भी कर देगी।
छह सितंबर को पुलिस को खबर मिली थी कि रम्पुरा-भदईपुरा के बीच कल्याणी नदी में एक सड़ा गला अज्ञात महिला का शव मिला है। सूचना मिलते ही सीओ अमित कुमार व रंपुरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला का शव एक प्लास्टिक के कट्टे में बंद था और उसके हाथ पांव बंधे हुए थे। कोतवाली पुलिस की दारोगा राखी धौनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। उधर, कोतवाल बृजेंद्र शाह ने बताया कि अज्ञात महिला के शव मिलने के मामले में दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सबसे पहले पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई। यदि महिला की शिनाख्त हो जाती है तो आरोपी की गिरफ्तारी कर खुलासा किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगा दी गई है।