रुद्रपुर। प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद आये जल प्रलाय के बाद लोगों की मद्द्त के नाम पर दिखावा का दौर जारी है वहीं भाजपा के एक शक उन लोगों के लिए सबक बने हैं। बरिष्ट भाजपा नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता ने पर्दे के पीछे रहकर बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों लोगों की रोजआना मदद कर रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता बीते दिन जब शहर में रात्रि से ही बाढ़ की स्थिति पैदा हुई तो बिना अपनी जान की परवाह करते हुए देर रात्रि में अपने कुछ साथियों के साथ शिवनगर के श्मशान घाट क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए पहुंच गए और गले तक पानी में उतर कर लोगों को वहां से निकाल कर लोगो की जान बचाई। उत्तम दत्ता के साथ उनके समर्थकों ने इस कार्य में पूरी रात जीजान से पूर्ण सहयोग किया।
उत्तराखण्ड में पिछले दिनों हुई बारिश और तबाही के बाद जहां कुछ लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन रात जुटे हुए हैं तो कुछ लोग दिखावा करने से भी बाज नहीं आ रही हैं। ऐसा हम नहीं, वो तमाम लोग कह रहे हैं जिनके घर बारिश के बाद जलमग्न हो गए थे। जब रुद्रपुर पोस्ट की टीम शहर की मलिन बस्तियों में पहुंची तो कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें मदद मिल रही है जबकि कुछ लोगों का कहना था कि जो लोग मदद के लिए आ रहे हैं वह सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। दिखावे की राजनीति के लिए आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं। इन लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बहुत सारे राजनीतिक लोग बस्तियों में पहुंच रहे हैं, लेकिन राहत सामग्री के नाम पर सिर्फ पानी की बोतलें और बिस्कुट देकर चलते बनते हैं। लोगों का कहना है कि बारिश के चलते उनका सबकुछ तबाह हो गया, कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे नई शुरूआत करें। वहीं कुछ समाजसेवक और कुछ नेता ऐसे भी हैं जो बिना किसी पब्लिसिटी के शहर की मलिन बस्तियों में पहुंचकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। इन्हीं मे से एक वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता भी हैं। उत्तम दत्ता जल प्रलय के बाद से ही शहर की मलिन बस्तियों में पहुंचकर लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। जलभराव होने के बावजूद दत्ता अपने साथियों के साथ बस्तियों में जा रहे हैं और लोगों का हालचाल जानने के साथ ही उन्हें जरूरी सामग्री उपलब्ध भी करा रहे हैं। देर रात्रि भी दत्ता अपने साथियों के साथ शिवनगर के श्मशान घाट क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने पानी में उतरकर लोगों का दर्द समझा और देर रात तक लोगों की मदद करते रहे। भाजपा नेता दत्ता का कहना है कि यह समय दिखावा करने का नहीं है, बारिश के बाद लोगों का सबकुछ खत्म हो गया। किसी ने जान गंवाई तो किसी का सबकुछ बह गया। ऐसे में हमें फोटो खिंचवाने के बजाए लोगों की मदद करनी चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को जरूतमंदों की मदद के लिए आगे लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय सेल्फी या फोटो खिंचवाकर राजनीति चमकाने का नहीं है। बारिश के बाद लोगों के क्या हाल हैं अगर यह देखना है तो मलिन बस्तियों में जाना चाहिए, जहां लोगों का हाल देखकर हम खुद का भी होष खो दे रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों, सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों से लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।