भारत को एक्सपोर्टर देश बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कमर कस कस्ते हुए ऊधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से उद्योगपतियों के साथ मेगा एक्सपोर्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
विदेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए महानगर रुद्रपुर में एक मेगा एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया इसमें विदेश व्यापार महानिदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ने शिरकत की. इस दौरान जनपद के तमाम उद्योगपति भी मौजूद रहे कार्यक्रम में आये विदेश व्यापार के अधिकारियों ने उद्योगपतियों से अधिक से अधिक विदेशों को माल एक्सपोर्ट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों के जनपदों से एक ऐसी वस्तु जो अंतरराष्ट्रीय जगत में शोहरत कमा सकती है, उसको चिह्नित कर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार कर एक्सपोर्ट किया जाएगा. इसके लिए जनपद स्तर और राज्य स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा चुका है, जो आने वाली समस्याओं को दूर करेगी.कार्यक्रम में विदेश व्यापार महानिदेशालय से आये अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार की मंशा है कि देश के प्रत्येक जनपद में एक ऐसा उत्पाद तैयार किया जाए, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता हो, जिसकी ब्रांडिंग विश्व भर में हो.
उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर जनपद में भी कई ऐसे फील्ड हैं, जहां पर कम्पनी इसे तैयार कर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विदेशों को माल एक्सपोर्ट कर सकती है. इसके लिए भारत सरकार हर कदम में उद्योगपतियों के साथ खड़ी है।
विदेशों को सामान सप्लाई करने के लिए कई सारी स्कीम भी भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसमें उद्योगपतियों को अच्छा फायदा भी होगा. उन्होंने बताया कि जनपद में कृषि के क्षेत्र में चावल, मेंथा, जूट और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विदेशों को सामान एक्सपोर्ट किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि अभी भी जनपद से विदेशों को सामान एक्सपोर्ट हो रहा है, लेकिन इसे बढ़ाने की जरूरत है. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने उद्योगपतियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह भारत सरकार की इस योजना के तहत काम करने में सरकार को मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल से वोकल सपने को साकार करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कम्पनी को कोई समस्या आती है तो उसका समाधान तत्काल निकाला जाएगा।