रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना की रहने वाली एक महिला से ससुर और देवर द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप था कि पति की शिकायत करने पर ससुराली पक्ष ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवनगर चामुंडा मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप की रहने वाली ज्योति ने बताया कि 27 मई को उसके पति दीपक ने छोटे भाई संदीप और पिता नरेंद्र पाल के साथ मिलकर रुद्रपुर गली चार निवासी एक महिला को भगा कर ले गया था। जिसकी सूचना थाना पुलिस के अलावा महिला के परिवार वालों को भी दी। पीड़िता का आरोप था कि इसी शिकायत से क्षुब्ध होकर 28 मई की सुबह सात अचानक दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही दरवाजा खोला तो देवर संदीप और ससुर नरेंद्र पाल ने धक्का देकर नीचे गिर दिया और लोहे की रॉड व डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर लोगों ने दरवाजा पीटना शुरू किया तो हमलावर अधमरी हालत में दोबारा आकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति दीपक, देवर संदीप व ससुर नरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुदरम शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।