जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने 14 साल बाद गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। फरार आरोपी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। इससे पहले भी वह अपनी पहली पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर चुका था।
इतना ही नहीं दो पत्नियों और दो बच्चों की हत्या के बाद फरार चल रहा शातिर उत्तम मण्डल दिल्ली में तीसरी शादी करके बेफिक्र होकर रह रहा था। दूसरी पत्नी की हत्या के बाद उत्तम मण्डल ने दिल्ली में गबिया निवासी बंगाली लड़की संगीता के साथ शादी कर ली। उसके संगीता से 2 बच्चे भी हैं । गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उत्तम मण्डल ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल व दोनों पुत्र मनोज व मदन के अलावा दूसरी पत्नी वीतिका की हत्या की थी। उसके बाद दिल्ली में रहकर वह राज मिस्त्री का कार्य करने लगा।
इस मामले का ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि 18 मई 2008 को उत्तम मण्डल पुत्र विश्वनाथ मण्डल निवासी सौरभ नगर थाना ट्रांजिट कैम्प ने अपनी पत्नी वीतिका की गला दबा कर हत्या कर शव को अरुण डे के बैगन के खेत में छुपा दिया था और वीतिका के नाक कान भी काट दिये थे । मामले में उत्तम मण्डल के तत्कालीन मकान मालिक रतन मण्डल पुत्र तारा चन्द ने थाना रुद्रपुर में उत्तम मण्डल उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के बाद से ही अभियुक्त उत्तम मण्डल फरार हो गया था जो मूल रुप से ग्राम नगरिया कालोनी थाना अमरिया जिला पीलीभीत का रहने वाला है। उत्तम मण्डल के विरुद्ध धारा 82/83 की कार्रवाई के बाद 3अगस्त 2008 को विवेचक द्वारा मफरुरी में आरोप पत्र संख्या 309/2008 किता कर न्यायालय में प्रेषित किया गया। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर ने अभियुक्त उत्तम मण्डल का स्थायी वारण्ट जारी कर दिया। अभियुक्त उत्तम मण्डल उपरोक्त के बारे में यह जानकारी मिली की उसके द्वारा वर्ष 2002 में अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल पुत्री पंचनाम गोलदार निवासी रतन फार्म नं.1 शक्ति फार्म थाना सितारगंज एवं अपने दो पुत्र क्रमशः मनोज मण्डल व मदन मण्डल की भी हत्या की थी। मायका पक्ष कमजोर एवं गरीब होने के कारण किसी के द्वारा उत्तम मण्डल के विरुद्ध थाना अमरिया में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी थी । उत्तम मण्डल ने अपनी दूसरी पत्नी वीतिका से उसके पति का तलाक करवाकर उसके साथ कोर्ट मैरिज की और उसके बाद उसकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह भाग कर दिल्ली चला गया। उत्तम मण्डल को पुलिस कई वर्षों से तलाश रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उत्तम मण्डल की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्टð के नेतृत्व में टीम को लगाया था। टीम ने उत्तम मण्डल को बुधवार सांय नगरिया कालोनी थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ.प्र. से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुआ ।