जनपद ऊधम सिंह नगर में दहेज के लिए एक और विवाहिता के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यही नहीं आरोप है कि बिना तलाक दिए ही विवाहिता के पति ने एक और शादी कर ली है। अब पीड़ित विवाहिता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
जानकारी के अनुसार सितारगंज के मगरसड़ा मटियाई निवासी स्वर्णजीत कौर उर्फ सिमरन ने सितारगंज क्षेत्राधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि उसका विवाह 9 दिसम्बर 2020 ग्राम पिपलिया थाना सितारगंज निवासी युवक से हुआ। आरोप है कि विवाह के बाद से ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया गया। यही नहीं उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट भी की। आए दिन उससे एक लाख रूपए और एक मोटसाइकिल लाने की बात कही जाती थी। पीड़िता का कहना है कि उसके मायके पक्ष के लोग इतने सक्षम नहीं है कि ससुराल वालों की हर मांग को पूरा कर सके। बताया कि कई बार इस मामले में पंचायत भी हुई बावजूद इसके ससुराल के लोग उसका उत्पीड़न करते रहते थे। पीड़िता ने बताया मारपीट और लड़ाई-झगड़े से तंग आकर वह पिछले आठ महीनों से अपने मायके में रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसे पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा था और अब उसने बिना पीड़िता को तलाक दिए तीसरी शादी कर ली है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। लेकिन वही महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए पुलिस पर भी कई आरोप लगाया है। आरोप है कि इस मामले में पुलिस भी उसकी मदद या उसके ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है महिला कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की है इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में फोटो का साक्ष्य होने के बावजूद भी शादी की वीडियो लाने की बात कहकर कार्रवाई करने से बचती नजर आ रही है।