ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और एसएसपी को ज्ञापन देकर कांग्रेसियों पर दर्ज झूठे मुकदमे निरस्त करने की मांग की। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा की अगुवाई में तमाम कांग्रेसी एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नवतेजपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध दर्ज झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और एसएसपी से मुलाकात कर उनहें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि वार्ड नं0 7 सितारगंज निवासी सचिन अरोरा ने कांग्रेस प्रत्याशी रहे नवतेजपाल सिंह, सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह, कांग्रेसी नेता शाकिर पठान उर्फ बब्बू, क्षेत्र पंचायत सदस्य मृदुल त्रिपाठी, व्यापार मण्डल महामंत्री सितारगंज मनीष किनरा एवं अन्य लोगों के विरूद्ध जो मुकदमा पंजीकृत कराया है वह झूठा है। कहा कि थाना सितारगंज द्वारा 1 वर्ष उपरान्त बिना किसी तथ्य की जांच किये नवतेज पाल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है जिससे नवतेजपाल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की सामाजिक छवि धूमिल हुयी है । कांग्रेसियों ने कहा कि उक्त विवाद एक फर्म का है जिससे कांग्रेस नेताओं का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेसियों ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कांग्रेसियों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को शीघ्र निरस्त करने की मांग की। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिलाना, कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, संदीप चीमा, पुरूषोत्तम अरोरा, पवन वर्मा, मदन लाल खन्ना, राजेश कुमार, अबरार अहमद आदि लोग मौजूद थे।