रूद्रपुर में बिना अनुमति निर्माण कराये जाने एवं नोटिस देने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने पर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण स्थल सील कर दिया गया। गौरतलब है कि रुद्रा होटल से आगे वैशाली कॉलोनी के पास वाली गली में जयचंद जैन द्वारा बिना नक्शा पास कराए दुकानों का अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर विगत दिनों विधिक प्राधिकरण ने संज्ञान लेते हुए वहां नोटिस चस्पा कर दिया था और निर्माण कार्य को तुरंत रोकने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी रहने की शिकायतें भी मिल रही थी। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आर जोशी व अभियंता एस रावत के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन कार्य स्थल को सील कर दिया। अधिशासी अभियंता आर जोशी ने बताया कि कानून एवं नियमों का पालन कराना ही उनका उद्देश्य है जिसके तीत यह कार्यवाही की गई है।
Vikas Kumar Verma
संपादक